Assistant Planning Officer arrested in Panipat taking bribe of Rs 1.75 lakh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:02 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पानीपत में सहायक योजना अधिकारी 1.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 7:15 PM (IST)
पानीपत में सहायक योजना अधिकारी 1.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पानीपत। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल ने आज पानीपत में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चालान पेश किया है। यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर की गई, जिसने आरोप लगाया था कि आरोपी ईश्वर शर्मा ने उसके ठेके का बकाया भुगतान करने के एवज में ₹1,90,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पहले ही ₹15,000 ले चुका था और अब बकाया ₹1,75,000 की मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर, सतर्कता ब्यूरो ने आरोपी ईश्वर शर्मा को शिकायतकर्ता से ₹1,75,000 की नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ 1 जुलाई, 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था। आज इस मामले का चालान माननीय न्यायालय, पानीपत में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement