Anushka Academy: Institutes student got 37th rank in the country, Auditor Generals Department-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:07 pm
Location
Advertisement

अनुष्का एकेडमी : इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट की देश में 37वीं रैंक, महालेखापरीक्षक डिपार्टमेंट मिला

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2023 12:19 PM (IST)
अनुष्का एकेडमी : इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट की देश में 37वीं रैंक, महालेखापरीक्षक डिपार्टमेंट मिला
उदयपुर। स्टाफ सेलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित वर्ष 2021 परीक्षा का हाल ही परिणाम घोषित हुआ जिसमें अनुष्का एकेडमी के होनहार विद्यार्थी प्रदीप कुमार सेल्पार ने सीजीएल परीक्षा 2021 में उच्च श्रेणी प्राप्त कर भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (केग) डिपार्टमेंट प्राप्त किया वही रोहित जायसवाल द्वारा एस.एस.सी. एम.टी.एस. परीक्षा 2021 में सम्पूर्ण भारत में 37 वी रैंक प्राप्त की। रोहित जायसवाल की सतत एवं निरंतर मेहनत के साथ साथ गुरुजनों का अहम योगदान रहा जिसके परिणामस्वरूप आज इन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त किया।

निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले एक दशक से भी अधिक समय से निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही हैं एवं इस दौरान हजारों विद्यार्थियों के साथ-साथ उन सभी के माता-पिता की सभी अपेक्षाओं पर संस्थान खरा उतरा हैं । वर्ष 2022-23 में संस्थान से आरबीआई, बैंक, एसएससी, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता (कृषि), पुलिस कांस्टेबल इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं में सैकड़ों विद्यार्थियों को सफ़लता प्राप्त हुई इनमें हनी जैन ( जे ई एन), हर्षिल जैन (आर.एम.जी.बी. पी ओ) अबु तालिब (कैनरा बैंक PO) बलवीर सिंह (यूपीएससी) मोहित कनेरिया,चंदा माली, हेमप्रभा, मोनल काबरा, पवन प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, जितेश साल्वी, नोरत यादव , पंकज गुर्जर ( एस एस सी), सुमित पारिख, अमित यादव, ऋषभ जैन, सिद्धार्थ जैन, हीन माली,रोहित मेनारिया (ग्राम विकास अधिकारी) राजल मिश्रा ( कॉलेज लेक्चरर) नेहा कुमावत (पीटीआइ) भानुप्रिया, भागवत व्यास , नरेश कुमार मेघवाल, गणपत लाल मीणा, अशोक मीणा, रामवीर सैनी, शंकर अंगारी, गौरव अहारी, हीना स्वर्णकार (पटवारी) भाविका जैन, सौरभ पंड्या, धनश्री सोनी, कुंदन चौबीसा (कंप्यूटर अनुदेशक) एवं अन्य हैं ।

भूपेश परमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके सुनहरे एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्थान की ओर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं ऐसे ही सभी विद्यार्थी भविष्य में उदयपुर का नाम रोशन करें ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement