Active health department team, raid-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 3:08 am
Location

सेहत विभाग की टीम सक्रिय, की छापेमारी

khaskhabar.com: रविवार, 08 जनवरी 2017 7:24 PM (IST)
सेहत विभाग की टीम सक्रिय, की छापेमारी
नवांशहर। फरवरी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेहत विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। इसके तहत टीम ने रविवार को करीब एक दर्जन दवा दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों का रिकाॅर्ड जब्त कर लिया। साथ ही नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के भंडार की जांच की। जांच के दौरान टीम ने भद्दी गांव की एक दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की है। वहीं थोपिया गांव की एक दुकान से तीन पत्ते नशीली दवाओं के बरामद किए गए। साथ ही चार और दुकानों में भी कमियां पाए जाने पर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिए। आपको बता दें कि चुनाव में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए हर सप्ताह इस तरह के चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर तजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने और ड्रग इंस्पेक्टर होशियारपुर परमिंदर सिंह की टीम ने शनिवार और रविवार को पांच-पांच दुकानों की चैकिंग की। जिसमें भद्दी गांव की एक दुकान से नशे के तौर पर इस्तेमाल हो सकने वाले ट्रमा डोल के 100 और एलप्रो जोलम के 175 कैप्सूल बरामद किए हैं। दोनों दुकानों से बरामद नशीली दवाओं की कीमत लगभग ढ़ाई हजार रुपए है। इन दवाओं को सील कर अदालत में पेश किया जाएगा। थोपिया गांव के मेडिकल स्टोर से तीन पत्ते बिना रिकाॅर्ड के बरामद किए गए।

[@ खास खबर EXCLUSIVE: समाजवादी पार्टी की टाइमलाइन, कब और कैसे हुआ विवाद ?]



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement