35 year old married man and was confirmed in the 7th student stopped, charged with harassment imposed on grandparents-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 9:08 pm
Location

35 साल का युवक व 7वीं की छात्रा में तय हुई शादी रोकी, नाना-नानी पर लगाया उत्पीडन का आरोप

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 6:40 PM (IST)
35 साल का युवक व 7वीं की छात्रा में तय हुई शादी रोकी, नाना-नानी पर लगाया उत्पीडन का आरोप
चम्बा। चम्बा जिला में नाबालिग की शादी रुकवाने का एक और मामला सामने आया है। चंबा में अब एक सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही नाबालिग की शादी 35 साल के एक व्यक्ति से होने जा रही थी लेकिन मामला पहले ही सामने आ गया। कुछ महीनों में चंबा में नाबालिग लड़कियों के शादी सामने आ रहे मामलों ने चंबा जिला में जागरूकता के अभाव की पोल खोलकर रख दी है। अब सामने आए मामले में जिस बच्ची की शादी करवाने तय की गई है वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है। बच्ची के पिता की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि, लड़की की मां ने हमीरपुर में दूसरी शादी कर ली है। ऐसे में बच्ची अपने नाना-नानी के घर चम्बा के सुल्तानपुर में रह रही थी तथा एक सरकारी स्कूल कसाकड़ा में पढ़ती है।

कुछ समय से वह स्कूल नहीं आ रही थी, जिस पर स्कूल स्टाफ व एसएमसी द्वारा बच्ची से संपर्क साधने की कोशिश की गई। जिसके बाद पता चला कि बच्ची की उसके नाना-नानी ने हमीरपुर में एक 35 वर्षीय व्यक्ति से 27 मार्च को शादी तयकर रखी है। इस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत उपायुक्त के पास की, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र आर्य सहित चाइल्ड लाइन चंबा की टीम ने बच्ची को काउंसलिंग के लिए बुलाया। काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने नाना-नानी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया तथा उनके साथ न रहने की बात कही। इस बारे जब स्कूल के मुख्य अध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कुछ समय से यह बच्ची स्कूल नहीं आ रही थी, जिस पर स्कूल स्टाफ व एसएमसी द्वारा बच्ची से संपर्क साधने की कोशिश की गई।
वहीं इस बात का खुलासा हुआ और पता चला की लड़की के स्कूल न आने का कारण उसके नाना-नानी ही है जोकि इस नाबालिग लड़की की शादी जदरदस्ती उसकी मर्जी के विरुद्ध हमीरपुर के रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति से 27 मार्च को शादी होनी तय कर रखी है अतः हम लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त चम्बा से की और उन्होंने इस बात को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र आर्य को सौंपा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र आर्य सहित चाइल्ड लाइन चंबा की टीम ने जब छानबीन की और लड़की को काउंसलिंग के लिए बुलाया तो उसने उत्पीड़न की सारी बात बताई व पता चला की स्कूल में पढ़ रही 7वीं कक्षा की यह छात्रा नाबालिग है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्ची को चिल्ड्रन होम में रखने का निर्णय लिया है।

[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement