20 kidnapping of property, four arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 8:30 am
Location

आढतिए का अपहरण कर 20 वसूले, चार जने पकड़े

khaskhabar.com: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 10:35 PM (IST)
आढतिए का अपहरण कर 20 वसूले, चार जने पकड़े
संगरूर। आढतिए का अपहरण कर 26 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है। आरोपियों ने 20 लाख रुपए वसूल भी कर लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से फिरौती के 15 लाख, 1 रिवाल्वर,एक पिस्टल,मोटरसाइकिल व कार बरामद की है। वहीं 2 आरोपी अभी फरार हैं। जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को जिला संगरूर के दिड़बा में रहने वाले कपिल देव नाम के एक आढ़तिएं का उस समय दो कारो में सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जब वे सुबह गांव केम्पर स्थित अपने भट्ठे पर जा रहा था।


इसके बाद आरोपी कपिल को समाना में किराए पर लिए एक सुनसान मकान में ले गए। जहां इन्होंने उसके परिजनों से 26 लाख फिरौती मांगी। कपिल के परिजनों ने 26 लाख का प्रबंध कर फिरौती देकर कपिल को छुड़वा पुलिस को वारदात की सूचना दी।

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर 4 अारोपियों कुलविंदर सिंह ,हरविंदर सिंह,बेअंत सिंगज और हैप्पी सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी रंजीत सिंह और गुरप्यार सिंह अभी फरार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement