Advertisement
गेहूं के खेतों में आग लगने से 19 एकड़ फसल जल कर राख

बठिंडा। जिले के
गांव चुघे खुर्द में गेहूं के खेतों में आग लगने से 19 एकड़ फसल जल कर राख
हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के किसान गुरजंट सिंह की 14 एकड गेहूं
की फसल को आग लग गई। इस बात का पता चलते ही खेत के पास ही बाबा बिक्कर दास
के डेरे में आये लोगों ने जब खेत में लगी आग को देखा तो उन्होंने तुरंत
दमकल विभाग को सूचना दी इतने में हवा के कारण आग पास ही हरजोत सिंह के खेत
में फैल गई जिससे उसकी भी लगभग पांच एकड़ गेहूं
की फसल जल गई। उसके बाद दमकल विभाग की गाडिय़ों व लोगों की सहायता से आग
पर काबू पाया गया। सूत्रों अनुसार हरजोत सिंह की 5 एकड़ फसल को नुक्सान
पहुंचा है। खेत मालिक गुरजंट सिंह अनुसार घटना के समय वह अस्पताल गया हुया
था।
आज लगभाग ढाई बजे उसे सूचना मिली कि उसके खेत में आग लग गई। जिसके बाद वह खेत पहुंचा। उन्होंने कहाकि दमकल विभाग की गाडिय़ों से पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझानी शुरू कर दी थी। उसका कहना था कि उसका लगभग पांच लाख का नुक्सान हो गया। गुरजंट सिंह ने कहाकि सरकार को उसकी मदद करनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहाकि उसके खेत में से बिजली की तारें गुजरती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बिजली की चिंगारी गिरने के कारण ही उसके खेत में आग लगी है। इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहाकि बिजली के शाट सर्कट से ही आग लगने की संभावना है जिसकी रिपोर्ट वह सरकार को देंगे।
आज लगभाग ढाई बजे उसे सूचना मिली कि उसके खेत में आग लग गई। जिसके बाद वह खेत पहुंचा। उन्होंने कहाकि दमकल विभाग की गाडिय़ों से पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझानी शुरू कर दी थी। उसका कहना था कि उसका लगभग पांच लाख का नुक्सान हो गया। गुरजंट सिंह ने कहाकि सरकार को उसकी मदद करनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहाकि उसके खेत में से बिजली की तारें गुजरती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बिजली की चिंगारी गिरने के कारण ही उसके खेत में आग लगी है। इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहाकि बिजली के शाट सर्कट से ही आग लगने की संभावना है जिसकी रिपोर्ट वह सरकार को देंगे।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
