If you are worried about the company of your children then keep these things in mind, your child will go on the right path and not the wrong one-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 1:52 am
Location
Advertisement

बच्चों की संगत को लेकर हैं परेशान तो रखें इन बातों का ध्यान, गलत नहीं सही राह जाएगा बच्चा

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 11:50 AM (IST)
बच्चों
की संगत को लेकर हैं परेशान तो रखें इन बातों का ध्यान, गलत नहीं सही राह जाएगा
बच्चा
अक्सर यह देखा गया है कि हर बच्चे के माता-पिता इस बात से परेशान नजर आते हैं कि कहीं उनका बच्चा किसी गलत संगत का शिकार न हो जाए। विशेष रूप से स्कूली शिक्षा के दौरान हर माता-पिता की यह परेशानी या यह सोच गलत नहीं होती है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चों की मित्रता अन्य बच्चों से होती है, यहीं से बच्चों की संगत सामने आने लगती है। इस दौरान यदि बच्चा गलत संगत में पड़ गया है तो इसका बुरा प्रभाव जीवनभर रहता है। बच्चों की संगत का असर उनके व्यक्तित्व और व्यवहार में दिखने लगता है। इसके लिए बच्चों से नजदीकी बढ़ाते हुए उनकी हरकतों पर नजर रखने की जरूरत होती है। बच्चे की संगत का अंदाजा लगने पर आप उन्हें बुरी संगत की चपेट में आने से भी बचा सकते हैं। आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को यह बताने जा रहे हैं कि किस तरह बच्चों को बुरी संगत में जाने से बचाने से बचाया जा सकता है। बच्चे के दोस्तों की पूरी जानकारी रखें



बच्चे को गलत संगत से बचाने के लिए आपको उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसलिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका बच्चा कैसे लोगों के साथ दोस्ती रखता है। उसके दोस्त कैसे हैं। इसकी जानकारी होने पर उसके गलत संगत में जाने का खतरा कम होगा और आप उसे आसानी से गलत संगत में जाने से बचा सकते हैं। बच्चे के दोस्तों को करीब से जानने के लिए आप घर में किड्स पार्टी रख सकती हैं। बर्थडे के अलावा आप आईसक्रीम पार्टी आर्गेनाइज करें। इससे आप बच्चे के हर दोस्त से रूबरू होंगी और आप हर दोस्त के बारे में करीब से जान पाएंगी।
बहुत
ज्यादा सख्ती से पेश आएं


जो बच्चे ज्यादा इमोशनल होते हैं उनके साथ सख्ती से पेश न आएं। ऐसे बच्चों से आपको नर्मी बरतनी होगी। जो बच्चे ज्यादा इमोशनल होते हैं वो ज्यादा समझदार भी होते हैं, आप उन्हें कोई बात प्यार से समझाएंगे तो वो आसानी से समझ पाएंगे वहीं अगर आप सख्ती दिखाएंगे तो बात बिगड़ सकती है। बहुत ज्यादा इमोशनल बच्चे सख्ती से पेश आने की वजह से और ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। बन जाएं बच्चों के दोस्त


यूं तो हर बच्चा घर से बाहर दूसरे बच्चों से दोस्ती करता ही है। लेकिन जिन बच्चों के पैरेंट्स जरूरत से ज्यादा बिजी रहते हैं या फिर वह बच्चों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, ऐसे बच्चे अक्सर खुद को अकेला महसूस करते हैं और वह अकेलापन दूर करने के लिए बाहर की दुनिया की तरफ ज्यादा भागते हैं। इसलिए बच्चे को गलत संगत में जाने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले आप ही उनकी दोस्त बन जाएं। इससे कई लाभ होंगे। सबसे पहले तो उन्हें बाहर दोस्त बनाने की जरूरत महसूस नहीं होगी और उनके दोस्त बेहद सीमित होंगे। इसके अलावा जब उनकी आपसे बॉन्डिंग अच्छी होगी तो यकीनन वह हर बात आपसे शेयर करेगा और आपकी सुनेगा भी। इस स्थिति में आप महज अपनी बातों से ही बच्चे को किसी भी तरह की गलत संगत या बुरी आदतों से दूर रख सकती हैं। बच्चों को पर्याप्त समय दें


बच्चों को बुरी संगत से बचाने के लिए उन्हें पर्याप्त समय जरूर देना चाहिए। अगर आप अपने बच्चे को पर्याप्त समय देते हैं तो इससे आपकी और बच्चे के बीच बॉन्डिंग अच्छी होगी। ऐसा करने से बच्चा आसानी से अपने दिल की बात आपसे करेगा और उसे किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप उसकी मदद भी कर पाएँगे। ऐसा करने से आपका बच्चा बुरी संगत करने से भी बचेगा। यह लेखक के अपने निजी विचार हैं, जरूरी नहीं है आप इन विचारों से सहमत हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement