New Delhi. Jamia Millia Islamia will teach yoga-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:38 pm
Location
Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया सिखाएगा योग

khaskhabar.com : रविवार, 03 नवम्बर 2024 11:37 PM (IST)
जामिया मिलिया इस्लामिया सिखाएगा योग
नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने योग से जुड़े पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। योग प्रोग्राम के तहत जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को योग संबंधित कोर्स कराए जाएंगे। योग से जुड़ा जामिया का यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है। रविवार को बाकायदा विश्वविद्यालय ने योग स्टडीज कार्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की।

जामिया मिलिया इस्लामिया ने रविवार को बीएड (डिस्टेंस मोड), एमटेक. और सर्टिफिकेट इन योग स्टडीज कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की। व्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने विश्वविद्यालय के जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
कुलपति और रजिस्ट्रार ने प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत भी की और उनके प्रश्नों का समाधान भी किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के बीएड कार्यक्रम के लिए कुल 1,211 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 1,046 उम्मीदवारों ने रविवार को प्रवेश परीक्षा में भाग लिया।
वहीं, एमटेक. कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में 54 में से 46 आवेदकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, योगा स्टडीज में सर्टिफिकेट के लिए 36 आवेदकों में से 29 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।
प्रोफेसर मज़हर आसिफ़ ने हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के 16वें कुलपति के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नए कुलपति का कहना था कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं।
जामिया अपने बेहतरीन शिक्षण कार्यों और रिसर्च के लिए जाना जाता है, वहीं कई बार यह केंद्रीय विश्वविद्यालय विवादों में भी आता रहा है। हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपावली को लेकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान हंगामा हुआ था। इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि यह पूरी तरह से प्रायोजित घटना थी और इसमें कुछ बाहरी तत्वों का हाथ था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement