Parineeti and Raghav reach Jaipur to finalize the wedding destination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:18 am
Location
Advertisement

वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के लिए परिणीति और राघव जयपुर पहुंचे

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 10:20 AM (IST)
वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के लिए परिणीति और राघव जयपुर पहुंचे
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रविवार को जयपुर पहुंचे। राघव और परिणीति राजस्थान में अपनी शादी की जगह तय करने में व्यस्त हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लेक सिटी उदयपुर में लोकेशंस देखने के बाद परिणीति और राघव रविवार को जयपुर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि परिणीति और राघव अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए 230 साल पुराने किले को फाइनल कर सकते हैं।

सगाई के बाद से ही दोनों के परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, शादी के फंक्शन जयपुर के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई में भी हो सकते हैं।

जयपुर हवाई अड्डे पर राघव और परिणीति की अगवानी राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा और आम्रपाली के क्रिएटिव डायरेक्टर उनके बेटे तरंग अरोड़ा ने की।

जयपुर के राजविलास होटल में नाश्ता करने के बाद वे बिशनगढ़ किले के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा दोनों जयपुर के हेरिटेज और लग्जरी होटलों का भी दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, उदयपुर और जयपुर दोनों ही पसंदीदा जगह हैं और दोनों जगहों पर वे शादी के कुछ कार्यक्रम रख सकते हैं।

बिशनगढ़ किला जयपुर से लगभग एक घंटे की दूरी पर है। इसका इतिहास करीब 230 साल पुराना है। इस आठ मंजिला किले की बनावट में कहीं भी एकरूपता नहीं है। राव बिशन सिंह ने अपने राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मजबूत किले का निर्माण करवाया था। बाद में यह किला राव राजेंद्र सिंह के हिस्से में आ गया। अब इसे लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया है।

अलीला किले के नाम से जाना जाने वाला यह किला मुगल और ब्रिटिश स्थापत्य शैली के प्रभाव को दर्शाता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement