Emergencys earnings limited to a few lakhs, another failure for Kangana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:53 am
Location
Advertisement

चंद लाख में सिमटी इमरजेंसी की कमाई, कंगना की एक और असफलता

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2025 6:52 PM (IST)
चंद लाख में सिमटी इमरजेंसी की कमाई, कंगना की एक और असफलता
कंगना रनौत स्टारर और निर्देशित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को रिलीज से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते ये काफी चर्चा में थी। वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों ने शुरूआत में अच्छा रिस्पांस मिला। यहां तक कि राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद पर भी इमरजेसी भारी पड़ी है।


कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद और संवेदनशील 1975 के आपातकालीन युग पर बनी इस फिल्म की यूं तो धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर इसने अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि फिर वीकडेज में इसकी कमाई में काफी गिरावट देखी गई लेकिन इसने किसी भी दिन 1 करोड़ से कम कलेक्शन नहीं किया। अब 'इमरजेंसी' रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है।

'इमरजेंसी' ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.6 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन 'इमरजेंसी' ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए, चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.05 करोड़ रुपये रहा। पांचवें दिन 'इमरजेंसी' ने 1 करोड़ का कारोबार किया। वहीं छठेदिन 'इमरजेंसी' का कलेक्शन 1 करोड़ रहा। सातवें दिन फिल्म ने 90 लाख का बिजनेस किया।

अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने रिलीज के 8वें दिन 62.22 फीसदी की गिरावट के साथ महज 34 लाख रुपये कमाए।

इसी के साथ 'इमरजेंसी' की आठ दिनों की कुल कमाई अब 14.64 करोड़ रुपये हो गई है।

'इमरजेंसी' की कमाई में 8वें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म मुश्किल से चंद लाख रुपये कमा पाई है। दरअसल अब सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स रिलीड हो चुकी है। स्काई फोर्स ने आते ही 'इमरजेंसी' का खेल खत्म सा कर दिया है। देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार की फिल्म के आगे कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा वीकेंड पर कितना कारोबार कर पाती है। फिलहाल तो 'इमरजेंसी' के लिए 15 लाख का आंकड़ा पार करने में पसीने छूट रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement