Advertisement
अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन, बॉलीवुड के 'शहंशाह' को सितारों ने दी बधाई

अभिनेता मनीष पॉल ने भी बिग बी के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, सर! आपकी फिल्में और किरदार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।"
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर। आपकी महान विरासत को देखना और आपके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपका आने वाला साल बहुत अच्छा और खुशहाल रहे, सर। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।"
अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं। इस फिल्म में उनके 'एंग्री यंग मैन' के किरदार ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। 'शोले', 'दीवार', 'सिलसिला', 'कभी कभी' जैसी फिल्मों ने उनकी अभिनय क्षमता को दुनिया के सामने ला खड़ा किया।
90 के दशक में उनके किरदार इतने लोकप्रिय हुए कि वे हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए और आज भी उनका ये जलवा बरकरार है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 'कल्कि 2898 पार्ट 2', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2', 'आंखें 2' में नजर आएंगे। वहीं, फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के ओपनिंग सीन को नैरेट करेंगे अमिताभ बच्चन। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट प्रोमो में दी थी।
आज भी अमिताभ बच्चन की सक्रियता और पैशन युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा है। उनके प्रशंसक उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


