Advertisement
राजस्थान के लाल का कमाल, बाइक के इंजन से बनाया हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो...

संजय रैसवाल।
दौसा/बांदीकुई। भारत के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह बात भी सच है कि प्रतिभा ज्यादातर गांवों से निकलकर उभरकर आती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां पर राजस्थान के दौसा के बांदीकुई क्षेत्र के पूरी दुनिया में प्रसिद्ध चांद बावड़ी स्थित आभानेरी ग्राम पंचायत के दो हजार आबादी वाले झोपडी गांव छात्र चेतराम चेची ने विषम परिस्थितियों में उडऩे वाला हेलीकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है।
खासखबर की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीआई डिग्री धारी युवक चेतराम चेची का पढा़ई के दौरान एक उडऩे वाले हेलीकॉप्टर बनाने का सपना था। जिसको लेकर लूज पाट्र्स और जुगाड़ करके एक आदमी के बैठकर चार सौ किलो वजनी लोहे की बांडी का हेलीकॉप्टर एक साल की कड़ी मेहनत कर बना डाला।
दौसा/बांदीकुई। भारत के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह बात भी सच है कि प्रतिभा ज्यादातर गांवों से निकलकर उभरकर आती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां पर राजस्थान के दौसा के बांदीकुई क्षेत्र के पूरी दुनिया में प्रसिद्ध चांद बावड़ी स्थित आभानेरी ग्राम पंचायत के दो हजार आबादी वाले झोपडी गांव छात्र चेतराम चेची ने विषम परिस्थितियों में उडऩे वाला हेलीकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है।
खासखबर की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीआई डिग्री धारी युवक चेतराम चेची का पढा़ई के दौरान एक उडऩे वाले हेलीकॉप्टर बनाने का सपना था। जिसको लेकर लूज पाट्र्स और जुगाड़ करके एक आदमी के बैठकर चार सौ किलो वजनी लोहे की बांडी का हेलीकॉप्टर एक साल की कड़ी मेहनत कर बना डाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
