Zilla Parishad budget pass of 202.24 crores, profit of 13 lakh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:10 am
Location
Advertisement

जिला परिषद का 202.24 करोड़ का बजट पास, 13 लाख का लाभ

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2017 11:20 PM (IST)
जिला परिषद का 202.24 करोड़ का बजट पास, 13 लाख का लाभ
बठिंडा। जिला परिषद बठिंडा ने मुनाफे का बजट पेश किया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अकाली दल के कब्जे वाली जिला परिषद का यह पहला बजट है। इस सम्बंध में जिला परिषद के पये बने आधुनिक भवन में चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका व एडीसी (विकास) श्रीमति शैना अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया। बजट में 202 करोड़ 37 लाख रूपये का आय वाला बजट पेश किया गया जबकि उसमें से 202 करोड़ 24 लाख रूपये खर्च करने का प्रावधान है।

चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका ने बताया कि इस बजट में सबसे अधिक रकम मनरेगा के लिये 178 करोड़ रूपये रखी गई है जबकि बाकी राशि अन्य कार्यों लिये रखी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में छाबड़ा पैलसे को खाली करवाने बारे प्रस्ताव आपसी सहमति से सदस्यों ने पास किया। मलूका ने बताया कि छाबड़ा पैलेस के सम्बंध में पी पी एक्ट के अधीन केस अदालत में किया जायेगा जबकि एक केस न्यायिक अदालत में पहले ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह बजट जिला परिषद के सदस्यों तथा ब्लाक समिति के चेयरमैनों द्वारा आपसी सहमति से पास किया गया। मलूका ने कहाकि आने वाले वित्त वर्ष में नये बने भवन में बनी दुकानों से होने वाली आय से विकास कार्य करवाये जायेंगे। बैठक में जिला परिषद में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने व जरूरत अनुसार नये कर्मचारियों की भर्ती करने बारे भी विचार किया गया। चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका ने बताया कि गांवों की डिस्पैंसरियों में दवाई की कमी को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, पंचायती जमीनों पर मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण करवाया जायेगा।

बैठक में बठिंडा, गोनियाना, संगत, तलबंडी साबो, मौड़, फूल, भगता भाईका, रामपुरा , नथाना ब्लाक समितियों के बजट भी पेश किये गये। बैठक में जिला परिषद के सचिव नवनीत जोशी, मीडिया प्रभारी रतन शर्मा, अधीक्षक प्रभचरण सिंह, सुभाष बांसल, संदीप जंडवाला, जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement