Young man with a pound of hashish defeats-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 1:34 am
Location

आधा किलो चरस के साथ युवक धरा

khaskhabar.com: गुरुवार, 02 मार्च 2017 3:25 PM (IST)
आधा किलो चरस के साथ युवक धरा
चंबा। बीती शाम डलहौजी पुलिस ने एक युवक को करीब आधा किलो चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक बनीखेत पुलिस द्वारा यातायात चैकिंग के लिए बनीखेत के खैरी पुल के पास नाका लगाया था। जिसकी पैरवी चौकी के हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह व अन्य पुलिस जवान कर रहे थे। इसी बीच एक युवक कन्धे बैग उठाये उसी तरफ चला आ रहा था। वहां पुलिस को देखकर वह युवक घबरा गया और इधर-उधर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से 445/ग्राम चरस पुलिस ने बरामद हुई। युवक की पहचान धर्म चंद पुत्र बसंता निवासी गांव आयल तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपी की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में हाजिर किया जाएगा।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement