Advertisement
योग शिविर में जानी योग की महिमा

प्रतापगढ़। जिले के कुलमीपूरा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत गांव टाण्डा मे जिला योग प्रचारक शोकिन धाकड द्वारा भारतस्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन रोजाना चल रहा है। यह शिविर 13 से 17 जनवरी तक स्थान सामुदायिका भवन टाण्डा रिर्सोट व टाण्डा गांव के जगह-जगह योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो की 17 जनवरी मंगलवार को सम्पन्न होगा। जिसमें ग्रामीणों ने भाग लिया तथा आरोग्य सभा विद्यालय शिविर व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग प्राणायाम व जिसमें भस्ञिका, कपाल भाति, अग्नि सार, नोली क्रिया, उज्जय, अनुलोम, विलोम प्राणायाम, भ्रामरी, उद्गीद, ध्यान प्राणायाम करवाया गया तथा कमर दर्द के आसन गैस एसिडिटी व कब्ज, मोटापा, शुगर, गटिया बाई, लिवर आदी आसनों के बारे बताया। वहां पर मौजूद ग्रामीणजनों में एबीवीपी भाग प्रमुख नरेंद्र लबाना, नगर मंत्री रवि लबाना, सुरेश लबाना, राधेश्याम लबाना, प्रकाश लबाना आदी ने सहयोग किया।
[@ उलझी ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री: पहली पत्नी से दोबारा करना चाहते थे शादी]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
