Waqf Board was encroaching on government land, Municipal Council removed it-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:34 pm
Location
Advertisement

सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड कर रहा था अतिक्रमण, नगर पर‍िषद ने हटाया

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 6:35 PM (IST)
सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड कर रहा था अतिक्रमण, नगर पर‍िषद ने हटाया
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में बाड़मेर रोड पर वक्फ बोर्ड द्वारा क‍िए गए अतिक्रमण को नगर परिषद ने कार्रवाई कर हटा द‍िया है। जैसलमेर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले गोपा चौक, फिर रेलवे स्टेशन और अब वक्फ बोर्ड पर के अतिक्रमण को हटाया गया।


जैसलमेर नगर पर‍िषद आयुक्त लाजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि बाड़मेर रोड पर नगर परिषद के खसरा नंबर 478 पर कई सालों से वक्फ बोर्ड का कब्जा था। इस खसरा में वक्फ बोर्ड की दो प्रॉपर्टी थी। एक 3.10 बीघा और दूसरी 5 बीघा, जबकि यहां कुल जमीन करीब 20-25 बीघा है। इस जमीन पर वक्‍फ बोर्ड से जुड़े महमूद खान नाम के व्यक्ति ने डेढ़ साल से शेड बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, और वह सरकारी जमीन से किराया वसूल रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच में पता चला कि लगभग 8 बीघा जमीन को छोड़कर पूरी जमीन नगर परिषद की है। इसके लिए महमूद खान को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद महमूद खान ने जवाब द‍िया। लेक‍िन जवाब में उल्‍ल‍िख‍ित बातें निराधार पाई गईं। इसके बाद आज बुधवार को कार्रवाई की गई और 8 बीघा को छोड़कर बाकी सभी जमीन से शेड हटा दिया गया। इसके बाद हमने नगर पर‍िषद का बोर्ड लगा दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस जमीन पर अतिक्रमण न होने दिया जाए। अगर शहर में इस तरह का कोई और अतिक्रमण है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने पर वक्फ बोर्ड ने माना है कि हमारे पास सिर्फ 8 बीघा जमीन है।

बता दें कि राजस्थान में वक्फ बोर्ड द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का यह पहला मामला नहीं है। राज्य के कई जिलों में लगातार ऐसी शिकायतें सामने आती रही हैं। लेकिन जब से केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड विधेयक लाया गया है और इस पर सुझाव और चर्चा हो रही है, तब से यह कार्रवाई भी तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहले ही दस्तावेज पेश कर राजस्थान में वक्फ बोर्ड से जुड़े लोगों पर जमीनों पर अतिक्रमण करने और उन्हें बेचने का आरोप लगा चुके हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement