Advertisement
पुरष्कृत प्रधान का ग्रामीणों ने फूलमाला से किया स्वागत

तेज प्रताप सिंह,गोंडा। जिले के
ग्राम पंचायत डुमरियाडीह की
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से
पुरष्कृत होने के
बाद वापस लौटने पर
ग्रामीणों ने
फूलमाला पहना कर
जबरदस्त स्वागत किया। स्वागत से
अभिभूत प्रधान ने
पुरष्कार में मिले 5 लाख की
इनामी राशि को
गांव के
विकास में खर्च करने की
बात कही।
ग्राम
पंचायत में स्वच्छता अभियान के
तहत शौचालय निर्माण एवं शुद्ध जल
उपलब्ध कराने का
मजबूत ढांचा विकसित करने के
लिए कैग ने
अपनी रिपोर्ट में गांव की
प्रसंशा की
है। कैग ने
पूरे देश के
140 ग्राम पंचायतों की
रिपोर्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय को
भेजी थी। मंत्रालय ने
उन सभी प्रधानों को
सेमिनार में आमंत्रित किया था। जहां डुमरियाडीह ग्राम पंचायत का
कार्य एवं प्रधान की
कार्य शैली ने
ज्यादा प्रभावित किया जिस पर
मंत्रालय ने
5 लाख रूपये के
पुरष्कार से
प्रधान को
नवाजा ।
जिसकी सूचना गांव में पहले आ
चुकी थी
। गांव की
जनता अपने प्रधान का
बेसब्री से
इंतजार कर
रही थी। प्रधान के
गांव पहुचने पर
जोरदार स्वागत किया गया। प्रधान प्रतिनिधि सूर्य नरायन मिश्र ने
गांव वालों को
धन्यवाद देते हुए कहा कि
ये जनता का
स्नेह और
प्रधान के
काम के
प्रति लगन से
गांव को
देश स्तर पर
पहचान मिली। उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय का
वह वादा भी
दोहराया जिसमें कहा गया है
कि यदि ग्राम पंचायत इसी तरह काम करती रही तो
आने वाले समय में गांव के
विकास एवं प्रोत्साहन के
लिए विशेष सहायता की
जायेगी।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
