Vehicles collided in the convoy of Dr. Kirori Lal Meena, a cabinet minister who has resigned-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:02 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में टकराई गाड़ियां

khaskhabar.com: रविवार, 21 जुलाई 2024 7:13 PM (IST)
इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में टकराई गाड़ियां
सवाई माधोपुर। जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाडौती पुलिस चौकी के सामने आज कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। जिससे तीनों कारें छतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान मंत्री डॉ. किरोडी लाल की गाड़ी सबसे आगे चल रही थी। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दरअसल कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने काफिले के साथ सवाई माधोपुर से लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के काफिले की कार एक डंपर को बचाने के चक्कर में आपस मे टकरा गई। जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में आगे चल रही कार चालक ने कार में अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते एक साथ तीन कार आपस में भिड़ गई। घटना के वक्त कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा की कार सबसे आगे चल रही थी। उनके पीछे काफिले में चल रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। मगर तीनों लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सवाई माधोपुर आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मंत्री मीणा का एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने गुजर रहा था तब ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में उनके काफिले में पीछे चल रहे एक कर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे काफिले में पीछे चल रही एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दुर्घटना के दौरान आगे निकल चुके थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement