Vandalism in the ashram - the incident of arson in Mahant car revealed, five accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 12:19 pm
Location
Advertisement

आश्रम में तोड़फोड़- महन्त की गाड़ी में आगजनी की वारदात का खुलासा , पांच आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 नवम्बर 2022 1:14 PM (IST)
आश्रम में तोड़फोड़- महन्त की गाड़ी में आगजनी की वारदात का खुलासा , पांच आरोपी गिरफ्तार
राजसमंद । थाना नाथद्वारा क्षेत्र के लालबाग बाईपास बनास नदी के किनारे स्थित आश्रम में 9 अक्टूबर की मध्य रात हुई तोड़फोड़ एवं महन्त की कार में आगजनी की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तेलियों का तालाब नाथद्वारा निवासी आरोपी मनीष गमेती पुत्र भंवर, कमलेश गमेती पुत्र गणेश, सुनील गमेती पुत्र उदयलाल, राकेश उर्फ कालू गमेती पुत्र गोपीलाल एवं लक्ष्मण उर्फ लच्छू गमेती पुत्र मदन को गिरफ्तार किया गया है।


एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आश्रम के महंत नवीन नाथ ने थाना नाथद्वारा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 9 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्ति आश्रम में तोड़फोड़ कर कार में आगजनी कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच डीएसपी एससी-एसटी सेल महेश कुमार मेघवंशी को सौंपी गई।
घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संत समुदाय द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जा रहा था। घटना की गंभीरता
को देखते हुए एसपी चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा के निर्देशन एवं डीएसपी महेंद्र कुमार व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पूरन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा साइबर सेल के सहयोग से घटना में शामिल इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना की वजह
पूछताछ में सामने आया कि काफी समय पहले गमेती समाज द्वारा इस धार्मिक स्थल की स्थापना की गई थी। कुछ समय पहले इस आश्रम में आये साधु नवीन नाथ व प्रवीण का व्यवहार उनके साथ अच्छा नहीं था। पूजा करने तथा अखाड़े में आने पर विरोध किया जाता था। इस वजह से अभियुक्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement