UP: 5 council teachers dismissed in Banda district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 10:07 pm
Location

उप्र : बांदा जिले में 5 परिषदीय शिक्षक बर्खास्त

khaskhabar.com: सोमवार, 08 जुलाई 2019 11:18 AM (IST)
उप्र : बांदा जिले में 5 परिषदीय शिक्षक बर्खास्त
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में काफी समय से परिषदीय स्कूलों से गैर हाजिर चल रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें चार महिला शिक्षक शामिल हैं।


बांदा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हरिश्चंद्रनाथ ने रविवार को बताया, ‘‘जिले के परिषदीय स्कूलों से लगातार गायब चल रहे और नोटिस के बाद भी जवाब न देने पर अलग-अलग विद्यालयों में तैनात चार महिला शिक्षकों सहित पांच शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।’’

हरिश्चंद्रनाथ ने बताया, ‘‘गोधनी गांव के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका रंजना श्रीवास्तव 15 दिसंबर 2018 से, टोलिया गांव के प्राथमिक स्कूल की ज्योति मिश्रा 19 नवंबर, 2015 से, पपरेन्दा गांव के प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका शिप्रा सिंह 20 अक्टूबर, 2016 से, नरी गांव के प्राथमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका प्रियांजली गुप्ता 16 मई, 2016 से और नई दुनिया (नरैनी) गांव के शिक्षक राहुल कुमार सितंबर 2018 से बिना अवकाश लिए अपने-अपने स्कूलों से गायब चल रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा नौ और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement