third day search operation continues sirsa dera sauda headquarter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 19, 2025 7:45 am
Location

सिरसा : डेरे में आज तीसरे दिन भी छापेमारी, राम रहीम की हालत खराब

khaskhabar.com: रविवार, 10 सितम्बर 2017 11:57 AM (IST)
सिरसा : डेरे में आज तीसरे दिन भी छापेमारी, राम रहीम की हालत खराब
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय की जांच रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तलाशी के दौरान पुलिस को नर कंकाल भी मिल सकते है। इस बीच राम रहीम की तबीयत बिगडऩे के बाद पीजीआई से डॉक्टरों सहित 5 सदस्यों का दल जेल पहुंचा।


शनिवार को तलाशी के दौरान हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि गुफा का मुआइना आईआईटी रूडक़ी की एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने किया। इस दौरान डेरा आवास से साध्वी निवास जाने का एक गुप्त रास्ता भी दिखा।

तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए हैं। फॉरेंसिंक विभाग की टीम यहां गहन छानबीन में जुटी है। यहां एक सुरंग का भी पता चला है। यह सुंरग राम रहीम की गुफा से होते हुए सीधे साध्वियों के रहने के स्थान पर खुलती है। वहीं, तलाशी के दौरान 350 लाठी, डंडे, और रॉड की बरामदगी हुई है। इसके साथ-साथ लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और पेनड्राइव भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement