The opening of the free 6 drug centers -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 9:58 pm
Location

जिले में 6 मुफ्त दवाई केन्द्रों का उदघाटन

khaskhabar.com: गुरुवार, 10 नवम्बर 2016 8:59 PM (IST)
जिले में 6 मुफ्त दवाई केन्द्रों का उदघाटन
बठिंडा। बठिंडा के विधायक सरूप सिंगला ने आज यहां सिविल अस्पताल व कई अन्य क्षेत्रों में मुफ्त दवाई केन्द्रों का उदघाटन करने के बाद कहाकि इन केन्द्रों के खुलने में लोगो को मुफ्त टैस्ट करवाने व दवाईयां मिलने में सहायता मिलेगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुये सिंगला ने कहाकि इससे गरीब वर्ग के लोगों को बड़ा लाभ होगा। जिले की भुच्चो मंडी में विधायक दर्शन सिंह कोटफ त्ता ने मुफ्त दवाई केन्द्र का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 1933 ऐसे केन्द्र राज्य में खोले गये हैं। संगत मंडी व गांव घुद्दा में पूर्व सांसद परमजीत कौर गुलशन ने उक्त केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) डा. शैना अग्रवाल ने बताया कि जिले में 99 केन्द्र खोले जा रहे हैं जिनमें से 6 आज उदघाटन किया गया है। समारोह में उपमंडलाधीश साक्षी साहनी, सिविल सर्जन डा. आर एस रंधावा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




यह भी पढ़े :नोट बंद करने का क्यों उठाया कदम,आरबीआई ने क्या बताया

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement