The city largest Annakut was held at Bankebihari temple, 25 thousand devotees took the prasadi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:04 pm
Location
Advertisement

बांकेबिहारी मंदिर में हुआ शहर का विशाल अन्नकूट, 25 हजार भक्तों ने ली पंगत प्रसादी

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 5:41 PM (IST)
बांकेबिहारी मंदिर में हुआ शहर का विशाल अन्नकूट, 25 हजार भक्तों ने ली पंगत प्रसादी
भरतपुर। श्री बांके बिहारी मंदिर में 18वां विशाल अन्नकूट महोत्सव श्री बांके बिहारी मंदिर विकास ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 हजार लोगों को पंगत में बिठाकर प्रेम से अन्नकूट प्रसादी खिलाई गई। वहीं इस बार पहली बार घुटनों के दर्द से परेशान एवं जमीन पर बैठने में असमर्थ लोगों के लिए मंदिर के पीछे प्रांगण में टेबिल कुर्सी पर बैठाकर प्रसादी दी गई।

बता दें कि यह भरतपुर शहर का सबसे विशाल अन्नकूट महोत्सव है। इसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 हजार लोगों को पंगत में बिठाकर प्रेम से अन्नकूट प्रसादी खिलाई जा रही है। वहीं इस बार पहली बार घुटनों के दर्द से परेशान एवं जमीन पर बैठने में असमर्थ लोगों के लिए मंदिर के पीछे प्रांगण में टेबिल कुर्सी पर बैठाकर प्रसादी दी गई। भक्तों को आराम से अन्नकूट प्रसादी मिल सके इसके लिए सैंकडों सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे है।
भरतपुर के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाया गया। मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई गई। हजारों की संख्या में भक्त गण प्रसादी पाने के लिए सुबह से ही मंदिर पंहंुचना शुरू हो गए। जहां करीब 15 पक्ंितयों में भक्तों को बिठाकर प्रसादी दी गई।
अध्यक्ष गिरीश सिंघल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 120 क्विंटल कच्ची सामग्री द्वारा प्रसादी का निर्माण किया गया है। अन्नकूट महोत्सव में ट्रस्ट के मंत्री पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष सतीश मित्तल, शिवशंकर बंसल, विनय सीए, सुभाष व्यास, लक्ष्मण पाठक, सत्येन्द्र गर्ग, कृष्ण कुमार आदि ट्रस्ट के अनेक सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement