बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजस्वकर्मी होंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि जिले में नवसृजित 10 कानूनगो सर्किलों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जल्द मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिले की तहसीलों को सर्वर उपलब्ध किए जा रहे हैं। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि वे अपने कार्य क्षेत्र के तहत विशेष तौर से स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को इसको लेकर लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। तमाम राजस्व अधिकारी हर महीने सुनवाई के लिए शामिल नए मामलों की संख्या के मुकाबले अधिक संख्या में पुराने मामलों का निपटारा करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि पटवारियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वे कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सहूलियतों का पूरा उपयोग कर सकें। बैठक के दौरान रेवेन्यु कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, गौ सदनों के निर्माण और जल विद्युत परियोजनाओं के लीज़ मामलों की भी समीक्षा की गई ।उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो परियोजना प्रबंधन लीज़ की प्रक्रिया पूरी करने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ अतिक्रमण के मामले दर्ज किए जाएं।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शुभकरण सिंह ,जिला राजस्व अधिकारी अनिल भारद्वाज, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी रवि वर्मा व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेंद्र प्रताप गुप्ता के अलावा चंबा, डलहौजी, सलूणी और चुराह के एसडीएम भी मौजूद रहे।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
चंबा
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
