Road of Indira Awas Colony is in bad condition, driving is not free from danger-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 5:40 pm
Location

इंदिरा आवास कॉलोनी की सड़क खस्ताहाल, वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं

khaskhabar.com: सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 6:52 PM (IST)
इंदिरा आवास कॉलोनी की सड़क खस्ताहाल, वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं
हमीरपुर। शिमला से धर्मशाला जाने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग से खग्गल जाने वाली सड़क को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि यहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। कहने को तो कृष्णा नगर के वार्ड-1 में बसी इंदिरा आवास कॉलोनी नगर परिषद क्षेत्र के तहत आती है, परंतु वर्तमान में इस कॉलोनी के साथ लगती सड़क को देख कर ऐसा बिल्कुल भी प्रतीत नहीं होता है कि यह एरिया नगर परिषद में आता है।

ग्रामीणों सुरेश, जसपाल व अमरजीत सहित कई लोगाें का कहना है कि आए दिन यह सड़क दयनीय हालात में ही रहती है। इस खग्गल जाने वाली सड़क पर ही प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी व निवर्तमान राज्य कर्मचारी चयन आयोग जैसे संस्थान भी स्थित हैं।
कई गांवों के लिए शॉर्टकट रास्ता होने के कारण दिन में यहां से असंख्य वाहन गुजरते हैं, परन्तु आजकल यहां से वाहन लेकर गुजरना किसी भी खतरे से कम नहीं है। सड़क बहुत बड़े गड्डों में तब्दील हो चुकी है। यहां पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
उन्होंने नगर परिषद व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस सड़क को अच्छी तरह से वाहनों के चलने योग्य बनाया जाए ताकि किसी भी अनहोनी घटना से पूर्व में ही बचाव किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement