मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 29 सितंबर को युवाओं तथा नमकीन, भुजिया, पापड़, अचार व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों और कर्मचारियों के साथ संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही 29 सितंबर को रात्रि विश्राम भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम एमएम ग्राउंड तथा रवींद्र रंगमंच में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने इन आयोजनों से जुड़े सभी अधिकारियों को समय रहते समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रमों के लिए प्रतिभागियों की सूची मंगलवार प्रातः तक उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, प्रवेश, निकास, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, ब्रांडिंग, संवाद तथा प्राप्त सुझावों को अभियान की वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट में साफ-सफाई, सुरक्षा आदि विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस और प्रशासन से जुड़े विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
