Resolve the pageal problem by creating awareness for better water use: Goyal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:30 am
Location
Advertisement

बेहतर जल उपयोग हेतु जागरूक कर पेजयल समस्या का करें समाधान : गोयल

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 8:54 PM (IST)
बेहतर जल उपयोग हेतु जागरूक कर पेजयल समस्या का करें समाधान : गोयल
भरतपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल के बेहतर उपयोग के प्रति आमजन में जन जागरूकता के माध्यम से अपव्यय रोककर पेयजल की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देकर लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि पेयजल स्त्रोतों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने की कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करेें जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हर घर जल कनेक्शन के तहत संवेदकों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश पीएचईडी के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पेयजल व्यवस्था रहित विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा सरपंचों के माध्यम से विधायक कोटे से हैण्डपम्प लगवाने की अनुशंसा करवायें जिससे विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके।
बैठक में समिति के सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश मुदगल ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम फेज के 243 आरओ प्लान्टों के संचालन एवं मरम्मत कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 11 करोड रूपये की स्वीकृति जारी की है जिससे गर्मी के मौसम में इन आरओ प्लान्टों के संचालन से आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समुचित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन लेने में निर्धारित सामुदायिक सहयोग राशि की छूट प्रदान करने से जल जीवन मिशन योजना के लक्ष्यों की उपलब्धि अर्जित करने में गति मिलेगी।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आरसी महावर, चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद अग्रवाल, अभियंता मनोज पाराशर, अधिशाषी अभियंता रविन्द्र चौधरी, रमेश सैनी, धर्मेन्द्र कुमार दीपक सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement