Advertisement
आबादी क्षेत्र में बकरी का शिकार करने आया पैंथर खुद बना ग्रामीणों का शिकार

बांसवाड़ा। जिले की गढ़ी वन रेंज की नवाघरा ग्राम पंचायत के लालपुरा क्षेत्र में मंगलवार को बकरी का शिकार करने आया पैंथर खुद ही ग्रामीणों का शिकार बन गया। मादा पैंथर को ग्रामीणों ने मारने के बाद शव को शत-विक्षत कर दिया। इससे पहले पैंथर ने ग्रामीण रामजी के बाड़े में बंधी बकरी का शिकार किया। इस दौरान शोर-शराबा होने पर रामजी व अन्य ग्रामीण बाहर निकले और पैंथर को भगाने का प्रयास किया तो पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को मार दिया और फिर उसकी गर्दन व दो पैर काट दिए। इस मामले की जानकारी मिलने पर रेंजर गोविंदसिंह राजावत व वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पैंथर के शव को कब्जे में लिया। रेंजर राजावत ने बताया कि विभागीय स्तर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
