Play an important role in environmental protection by planting 200 saplings in each cowshed - District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 11, 2025 10:25 am
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

प्रत्येक गौषाला में 200 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में निभाए अहम जिम्मेदारी - जिला कलेक्टर

khaskhabar.com: मंगलवार, 02 जुलाई 2024 9:52 PM (IST)
प्रत्येक गौषाला में 200 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में निभाए अहम जिम्मेदारी - जिला कलेक्टर
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर कानाराम ने मंगलवार को जिले के गौशाला संचालकों के साथ वीसी से संवाद किया। उन्होंने सघन पौधारोपण महाअभियान के दौरान गौशालाओं में अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में जगह अनुसार 200 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाए।


कार्यक्रम में गौशाला संचालकों ने कहा कि वे अपने परिसर में पौधे लगाकर भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान संचालकों से प्राप्त सुझावों पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र नियमानुसार कार्य करवाने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही, पशुपालन विभाग के सभी कार्यालयों में भी पौधे लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. हरीश गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी से जिले के गौशाला संचालक, विभाग के ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिक जुड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज का दिन आपके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति की सराहना होगी। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने Read More...