PHED engineer and junior accountant arrested for taking bribe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 5:21 am
Location

पीएचईडी का इंजीनियर और कनिष्ठ लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com: बुधवार, 09 जनवरी 2019 7:14 PM (IST)
पीएचईडी का इंजीनियर और कनिष्ठ लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार
बारां । जिले में कोटा एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के अधीशाषी अभियन्ता हजारी लाल मीणा और पीएचईडी के कनिष्ठ लेखाकार दिलखुश मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने इन दोनों को 3000 और 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने पानी के टैंकरों का बिल पास करने की एवज में 12000 और 7000 रूपये रिश्वत की मांग की थी।

कोटा एसीबी टीम की डीवाईएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि भगवान सहाय शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2017-2018 में बारां शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पानी के टैंकरो की सप्लाई की थी जिसके बिलों की राशि 4 लाख रूपये थी । जिसके तहत बिलों को पास करने की एवज में पीएचईडी के अधीशाषी अभियन्ता हजारी लाल मीणा ने 12 हजार और पीएचईडी के कनिष्ठ लेखाकार दिलखुश मीणा 7000 रूपये की मांग की थी जो उसके बाद भी 1000 रूपये और मांग की गई थी जिसके तहत आज सत्यापन के दौरान कुल 8000 रूपये बरामद किये हैं बाकी की रकम पूर्व में दी चुकी थी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement