Over 600 skeletons buried inside Dera headquarters: Sources-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:17 am
Location
Advertisement

बडा खुलासा: डेरा मुख्यालय की जमीन के नीचे दफन है 600 लोगों के कंकाल

khaskhabar.com : बुधवार, 20 सितम्बर 2017 2:17 PM (IST)
बडा खुलासा: डेरा मुख्यालय की जमीन के नीचे दफन है 600 लोगों के कंकाल
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वार्टर की जमीन के नीचे करीब 600 लोगों के कंकाल दफन है। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ। ज्ञातव्य है कि एसआईटी डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और वाइस प्रसिडेंट डॉ पीआर नैन से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में पीआर नैन ने स्विकार किया है कि डेरा मुख्यालय की जमीन और खेतों में करीब 600 लोगों की हड्डियां और कंकाल दबे हैं। पीआर नैन ने पूछताछ में दलील देते हुए कहा कि डेरा अनुयायियों को ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद यदि उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबा दी जाएंगी, तो उन्हें मोक्ष मिलेगा। इसी वजह से डेरे की जमीन में करीब 600 लोगों की अस्थियां और कंकाल हैं।

ज्ञातव्य है कि पहले इस तरह की खबरें आई थी राम रहीम उसके खिलाफ मुंह खोलने वालों को मारकर डेरा की जमीन के नीचे दफन कर देता था। साथ ही डेरा के कुछ पूर्व सेवादारों ने भी आरोप लगाए थे कि डेरा या राम रहीम के खिलाफ बोलने वालों की हत्या करके उनकी लाशें खेतों में दफना दी जाती थी। साथ ही उनका कहना था कि राज फाश होने के डर से डेरे में इन जगहों पर खुदाई करने या पेड काटने तक की मनाही थी।

दोबारा हो सकती है विपश्यना से पूछताछ:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement