रहस्य, रोमांच व सम्मोहन की दुनिया में ले जाते हैं माउन्ट आबू, उदयपुर और कुम्भलगढ़, यहां पढ़ें

बात करें माउन्ट आबू कि तो, यह राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल ( हिल स्टेशन) में शुमार है । यहां पर साल भर पर्यटकों की आवक रहती है लेकिन मई, जून और दिसम्बर के महीने में यहां पर्यटकों के आगमन में खासी बढ़ोतरी हो जाती है जिसका कारण है मई और जून में यहां ग्रीष्मोत्सव (समर फेस्टिवल) और सर्दियों में शरदोत्सव (विंटर फेस्टिवल) का आयोजन होता है । फेस्टिवल के दौरान स्वदेशी और विदेशी सैलानियों की इस खूबसूरत पर्वतीय स्थल पर मानो बाढ आ जाती है।
माउन्ट आबू में समर फेस्टिवल इस बार 12 -14 मई को आयोजित किया जाएगा।
दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार माउंट आबू में आयोजित समर फेस्टिवल लोक और नृत्य संगीत का पर्व है । यह राजस्थान के आदिवासी जीवन और संस्कृति की झलक देता है । तीन दिन के इस फेस्टिवल में कई सांस्कृतिक और पारंपरिक झलकियां देखने को मिलेंगी। जिसकी शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा के साथ होती है । इसके बाद मंत्रमुग्ध कर देने वाला लोक नृत्य होता है । इस फेस्टिवल के दौरान नक्की झील में बोट रेस और पूरे माउंट आबू में जुलूस का भी आयोजन किया जाता है।इस फेस्टिवल के दौरान इतनी सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं। माउंट आबू की सुंदरता सैलानियों का दिल जीत लेती है। माउंट आबू को खड़ी चट्टानों, शांत झीलों, सुरम्य वातावरण और बेहतरीन मौसम के लिए जाना जाता है ।
माउंट आबू समर फेस्टिवल की शुरुआत स्वागत गीत और पारंपरिक जुलूस निकालकर होती है। जिसमें राजस्थानी और गुजराती लोक नृत्य और लोक संगीत का समागम होता है । इसके बाद दिन आगे बढ़ते-बढ़ते कई तरह की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक कार्यक्रम भी होते हैं । इस फेस्टिवल में एक्टिविटीज, जैसे- घोड़ों की रेस, नक्की झील में बोट रेस, मटका रेस, रस्साकशी, स्केटिंग रेस, बैंड शो जैसी ढेरों दिलचस्प गतिविधियां शामिल हैं । यहां शाम-ए-कव्वाली का भी आयोजन किया जाता है । फेस्टिवल के आखिर में जबरदस्त आतिशबाजी होती है और इसके साथ ही समर फेस्टिवल का समापन हो जाता है ।
आबू का गुरूशिखर अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है । जहां जाने पर आपको अहसास होता है कि आप आसमां की सवारी कर रहे हैं और बादल आपके कदमों तले हैं । देलवाडा जैन मंदिर, नक्की लेक, सन सैट पाइंट आपको सम्मोहन के उस लोक में पहुंचाते हैं जहां आप के मुंह से बरबस ही निकल पड़ता है ... राजस्थान का यह सम्मोहक और मनमोहक नजारा नहीं देखा तो फिर आप ने क्या देखा..
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
Aries
आज आप ऊर्जावान और प्रेरित महसूस करेंगे। नए कार्यों को शुरू करने और लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए यह एक अच्छा दिन है। आपके आत्मविश्वास और पहलकदमी की Read More...