mens agitate in hospital in moga-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 10:41 pm
Location

नशा छोडऩे आए युवकों ने किया हंगामा

khaskhabar.com: बुधवार, 05 अक्टूबर 2016 12:44 PM (IST)
नशा छोडऩे आए युवकों ने किया हंगामा
मोगा। सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब ओएसटी में दवाई न मिलने के चलते युवकों ने सिविल अस्पताल के मेन गेट पर धरना लगाकर आवाजाई बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान 108 एंबुलेंस करीब एक घंटा जाम में फसी रही। मौके पर पहुचे पीसीआर की कर्मचारियों ने जहां रास्ते को खुलवाने का प्रयास किया। वहीं थाना सिटी साउथ पुलिस को सूचित किया गया। थाना सिटी साउथ के प्रभारी दर्शन सिंह पुलिस पार्टी समेत पहुंचकर रास्ता खुलवाया। नशा छोडऩे आए युवकों ने कहा कि वह 700 के करीब युवक पिछले तीन साल से सिविल अस्पताल में बने ओएसटी सेंटर से नशा छोडऩे की दवाई खा रहे है। वह रोजाना ही यहा दवाई खाने के लिए आते है। ओएसटी सेंटर में तैनात कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के चलते उन्हें दवाई नहीं मिली। जिसके चलते वह सभी लोग एसएमओ के पास गए तो वहां उनकी सुनवाई न होने के चलते उन्हें मजबूरन सिविल अस्पताल के गेट पर धरना लगाना पड़ा है।


Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement