Mehrangarh Fort premises reverberated with slogans of Do Yoga, Raho Nirog : Rehearsal and awareness rally for International Yoga Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 10, 2025 5:37 pm
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

करो योग, रहो नीरोग के नारों से गुंजा मेहरानगढ़ दुर्ग परिसर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास और जागरूकता रैली

khaskhabar.com: गुरुवार, 19 जून 2025 1:41 PM (IST)
करो योग, रहो नीरोग के नारों से गुंजा मेहरानगढ़ दुर्ग परिसर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास और जागरूकता रैली
जोधपुर। "करो योग, रहो नीरोग" और "योग मार्ग नित चलना है, सदा स्वस्थ हमें रहना है" जैसे नारों से गुरुवार की सुबह मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी गूंज उठी। अवसर था 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन-जागरूकता रैली व सामूहिक योगाभ्यास का।


योग दिवस को आशातीत सफल बनाने का किया आह्वान

शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने मेहरानगढ़ प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आमजन से आह्वान किया कि अधिकाधिक संख्या में योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वस्थ समाज निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाना आज समय की सबसे बड़ी ज़रूरत बन चुका है।

विभिन्न स्थलों पर हो रहा सामूहिक पूर्वाभ्यास

कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन जोधपुर व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सामूहिक पूर्वाभ्यास मेहरानगढ़ दुर्ग तलहटी के साथ-साथ सम्राट अशोक उद्यान एवं मंडोर उद्यान में भी आयोजित हुआ, जिसमें आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र पूंजला के विद्यार्थियों,आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक सहभागिता निभाई।

आयुर्वेद विभाग के संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजीव लोचन शर्मा एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. शरीफ ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि योग दिवस के अवसर पर विविध स्थलों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में डॉ. अशोक मित्तल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. गोपाल नारायण शर्मा, डॉ. रामलाल चौधरी, डॉ. नवनीत दाधीच, डॉ. सस्नेहा मित्तल, डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक एवं योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

सहायक नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार चौहान ने बताया कि शुक्रवार 20 जून को पुनः प्रातः 6:15 बजे मेहरानगढ़ दुर्ग, अशोक उद्यान व मंडोर उद्यान में सामूहिक योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement