Man arrested for spitting on dough while making roti-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 6:15 pm
Location
Advertisement

रोटी बनाने के दौरान गूंथे आटे पर थूकने वाला शख्स गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 06 जुलाई 2022 2:20 PM (IST)
रोटी बनाने के दौरान गूंथे आटे पर थूकने वाला शख्स गिरफ्तार
बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शख्स को गूंथे आटे पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। नजीबाबाद इलाके के वह एक जाकिर सदाबहार होटल में 'रोटियां' बनाते समय गूंथे आटे पर थूकता हुआ कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी की पहचान अरबाज निवासी रम्पुरा मौहल्ला कस्बा नजीबाबाद के रूप में हुई। थाना प्रभारी (एसएचओ) नजीबाबाद रवींद्र वर्मा ने कहा कि मंगलवार को एक शख्स को गूंथे आटे पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की जांच कराई, जांच में पता चला कि वीडियो नजीबाबाद आजाद चौक स्थित जाकिर सदाबहार होटल का है।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी अरबाज हिरासत मे लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 269 (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) 270(घातक कार्य से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना है) तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोविड जांच से गुजरना होगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement