सीतापुर में प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया

थाना महमूदाबाद इलाके के अब्दुल्लापुर क्रॉसिंग के पास वीरेंद्र व रंजना ने गोंडा से शाहजहांपुर की तरफ जा रही ट्रेन की पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के होने की वजह से शादी नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि दोनों के ही परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। काफी कोशिशों के बावजूद जब दोनों को लगा अब उनकी शादी नहीं हो पाएगी तो दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया। 23 तारीख की शाम रंजना अचानक कहीं गायब हो गई थी।
इस मामले में रंजना के परिजन की तरफ से थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसमें यह दिखाया गया कि वीरेंद्र उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। इसी बीच आज सुबह दोनों के शव क्रॉसिंग के पास कटे हुए मिले। दोनों के शव को देख कर लग रहा था खुदकुशी के पहले दोनों ने अपने हाथ एक दूसरे के साथ दुपट्टे से बांधे और पटरी पर लेट गए। मरने से पहले वीरेंद्र ने रंजना की मांग भी भरी थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सीतापुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
