25,000 bounty arrested after encounter with police in Sitapur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:32 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

सीतापुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25,000 का इनामी गिरफ्तार

khaskhabar.com: सोमवार, 05 मई 2025 1:26 PM (IST)
सीतापुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25,000 का इनामी गिरफ्तार
सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि आरोपी आरिफ को लहरपुर के महुताला मोड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जेठरा का रहने वाला है।

आरोपी आरिफ 30 अप्रैल को थाना लहरपुर क्षेत्र में एक महिला का कुंडल लूटकर फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी पर लहरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना को लेकर आरोपी पर बाद में 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए नगद, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस जब्त किए गए। इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया क‍ि अभियुक्त शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, लूट समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 12 मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 30 मई को लहरपुर और 2 मई को थाना तंबोर में कुंडल लूट की घटनाएं घटित हुई थी। जिसके संबंध में संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किया गया था।
उन्‍होंने बताया कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक की ओर से एसओजी टीम, लहरपुर पुलिस और तंबोर पुलिस को लगाया गया था। इन घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई गई।
उन्‍होंने कहा इस दौरान आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वह मोटरसाइकिल से लखीमपुर खीरी से नहर के रास्‍ते लहरपुर आ रहा है। इस पर एसओजी और लहरपुर पुलिस टीम की ओर से नहर पर नाकाबंदी की गई। उन्‍होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इस पर आत्‍मरक्षा के लिए टीम ने आरोपी पर फायर किया। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भाग निकला।
उन्‍होंने बताया क‍ि घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल लाया गया। फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement