सीतापुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25,000 का इनामी गिरफ्तार

आरोपी आरिफ 30 अप्रैल को थाना लहरपुर क्षेत्र में एक महिला का कुंडल लूटकर फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी पर लहरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना को लेकर आरोपी पर बाद में 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए नगद, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस जब्त किए गए। इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर अपराधी है। उस पर चोरी, लूट समेत अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 12 मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 30 मई को लहरपुर और 2 मई को थाना तंबोर में कुंडल लूट की घटनाएं घटित हुई थी। जिसके संबंध में संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक की ओर से एसओजी टीम, लहरपुर पुलिस और तंबोर पुलिस को लगाया गया था। इन घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाई गई।
उन्होंने कहा इस दौरान आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वह मोटरसाइकिल से लखीमपुर खीरी से नहर के रास्ते लहरपुर आ रहा है। इस पर एसओजी और लहरपुर पुलिस टीम की ओर से नहर पर नाकाबंदी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इस पर आत्मरक्षा के लिए टीम ने आरोपी पर फायर किया। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भाग निकला।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
सीतापुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
