Little daughters giving message of escape from Corona in Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:50 pm
Location
Advertisement

जयपुर में कोरोना से बचने का संदेश दे रही नन्ही बेटियां

khaskhabar.com : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 8:02 PM (IST)
जयपुर में कोरोना से बचने का संदेश दे रही नन्ही बेटियां
जयपुर। जहां सभी लोग कोरोना से लड़ने के लिए घरों में बन्द है वहीं एक नन्ही बच्ची शास्त्री नगर में कोरोना के दुष्प्रभावों को समझाने के लिए घरों के बाहर पोस्टर लगा रही है। इसमें व्यास कॉलोनी के कल्याण चौक में रहने वाली बच्चियां मनस्वी, नितयांशी, स्नेहा और उन्नति ने यह पोस्टर खुद अपने हाथों से बनाए और जगह- जगह पोस्टर लगाए। बच्चियों ने ये पोस्टर हर उस जगह पर लगाये हैं जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती थी।

पोस्टर में यह संदेश दिया है कि कोरोना का एकमात्र बचाव घर पर रहना ही है। व्यर्थ घूमने वालो के लिए यह नन्हे हाथों से बने पोस्टर सजग करने का काम कर रहे हैं। वहीं कोरोना के लक्षण और बचाव को भी इन पोस्टर्स के माध्यम से दिखाया है। वहीं जब बच्चियां पोस्टर लगाने निकली तब कॉलोनीवासियों ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement