Kovid: 12 new cases registered in Punjab, 14 in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 11:28 pm
Location

कोविड : पंजाब में 12, हरियाणा में 14 नए मामले दर्ज

khaskhabar.com: सोमवार, 20 मार्च 2023 3:06 PM (IST)
कोविड : पंजाब में 12, हरियाणा में 14 नए मामले दर्ज
चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हरियाणा में नए मामलों में से 13 मामले गुरुग्राम में सामने आए। राज्य में कुल सक्रिय कोविड-19 मरीज 56 हैं।


महामारी की शुरूआत के बाद से, हरियाणा में 19 मार्च तक 10,714 मरीजों की मौत हुई। वहीं 10,56,868 लोगों का टेस्ट किया गया।

19 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 98.98 प्रतिशत की रिकवरी रेट के साथ 0.53 प्रतिशत थी।

पंजाब में महामारी की शुरूआत के बाद से 19 मार्च तक 20,516 मरीजों की मौत हुई। यहां कोरोना के 97 सक्रिय मामले हैं। 19 मार्च को पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत थी।

हालांकि, किसी भी मरीज को आईसीयू या राज्य में जीवन रक्षक प्रणाली पर भर्ती नहीं किया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement