JCB running on encroachment around bus stand, PWD will construct footpath-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:04 am
Location
Advertisement

बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण पर चली जेसीबी, पीडब्ल्यूडी करेगा फुटपाथ निर्माण

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 2:37 PM (IST)
बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण पर चली जेसीबी, पीडब्ल्यूडी करेगा फुटपाथ निर्माण
हमीरपुर। जिला मुख्यालय में मेन सड़क के आसपास एक तरफ तो फुटपाथ बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन, अब दूसरी तरफ भी फुटपाथ बनाने की तैयारी तेज हो गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने डिमारकेशन करवाने के बाद बस स्टैंड के आसपास मंगलवार को जेसीबी के माध्यम से जो अवैध कब्जे थे उन्हें हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
पीडब्ल्यूडी कर्मियों के मुताबिक सड़क के एक छोर में फुटपाथ बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ भी बनाए जाने हैं इसको लेकर जो भी अतिक्रमण कारी सामने आए हैं। उन्हें हटाने का काम पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसडीओ जेई और पुलिस बल सहित बस स्टैंड के पास पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से इन अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू किया। यहां लोगों की ओर से छोटे-छोटे खोखे टीननुमा बना दिए गए थे।
पीडब्ल्यूडी का कहना है कि लोगों को पहले ही जो अवैध कब्जा धारी हैं उन्हें नोटिस जारी किए जा चुके थे जो भी नियमों की अवहेलना करके कब्जा किए हुए हैं उसे हटाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दीपक कपिल बस स्टैंड के आसपास और दूसरी जगहों पर निशानदेही ली गई है। जहां फुटपाथों का यह कार्य बचा है वहां जल्द ही शुरु कार्य करवा दिया जाएगा। बस स्टैंड नादौन चौक तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एक महीने तक फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement