विकास कार्यों को रोका, बिल अदायगी नहीं करने के निर्देश

गुरूवार को नगर कौसिल, पंचायत विभाग व खजाना कार्यालय को जुबानी तौर पर सख्त हिदायत की है कि अगले आदेश तक किसी भी तरह का बिल की अदाएगी नहीं की जाए। हल्के में हो रहे विकास कार्यों को रोक दिया जाए। मिली जानकारी अनुसार 20 नवंबर से 28 नवंबर तक फरीदकोट विधान सभा हल्के को पंजाब सरकार ने 25 करोड रूपए विकास कार्यों के लिए दिए थे। अकाली उम्मीदवारों की और से यह चैक नगर कौसिल व गांवों की पंचायतों को तकसीम भी कर दिए गए। इन ग्रांटों से गलियों, नालियों व सडकों का काम शुरू हो गया था , परन्तु रविवार के बाद यह काम बीच में ही रोक दिएं गएं । नगर कौसिल की प्रधान उमा ग्रोवर ने इस बात की पुष्टि करते हुएं कहा कि शहर में करीब एक करोड की लागत से गलियों, नालियों व सडकों के प्रोजक्ट चल रहे थे जो कि राज्य सरकार के हुकमों से बंद हो गएं है।
इसी तरह ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग को भी ग्रांटों को रोक दिया गया है, जिससे गांवों में चल रहे इक्का दुक्का प्रोजोक्ट भी रूक गएं है। प्रोजोक्ट के बीच में रूकने से लोगों की समस्याएं बढगई है, क्यों कि शहर की ज्यादातर गलियों, नालियों मरम्मत के लिए पुटाई अधीन है। दूसरी और यह भी पता चला है कि चुनाव दौरान बांटी गई ग्रांटों का सही इस्तेमाल नही हो रह और सारा पैसा राजसी फायदे के लिएं ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पैसे यह गलियां नालियों तो बनाई जा रही है लेकिन पानी की निकासी का कोई प्रबंध नही किया गया।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
