In-charge Minister and Divisional Commissioner gave instructions to give relief to the victims-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

प्रभारी मंत्री और संभागीय आयुक्त ने दिए पीडि़तों को राहत देने के निर्देश

khaskhabar.com : रविवार, 14 मई 2017 11:17 PM (IST)
प्रभारी मंत्री और संभागीय आयुक्त ने दिए पीडि़तों को राहत देने के निर्देश
जयपुर/बांसवाड़ा। जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों हुए तनाव के बाद रविवार शाम जिले के प्रभारी व प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के राज्य मंत्री सुशील कटारा तथा उदयपुर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा बांसवाड़ा पहुंचे। प्रभारी मंत्री और संभागीय आयुक्त ने अलग-अलग दौरा करते हुए शहर के कालिका माता में प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और यहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी लेकर पीडि़तों को प्रभावी व त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री कटारा ने जिले के कालिका माता व खांटवाड़ा क्षेत्र में तनाव के दौरान आगजनी से प्रभावित घरों को भी देखा और नुकसान के बारे में जानकारी ली। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रभारी मंत्री को घटना और प्रभावित परिवारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद कालिका माता क्षेत्र में ही प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री धनसिंह रावत, कटारा के साथ पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की बैठक ली और पीडि़तों को दी जा रही राहत के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडि़तों को राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार अधिकाधिक राहत प्रदान की जाए। उन्होंने मौजूद समाजसेवियों से आह्वान किया कि पीडि़त पक्षों के पुनर्वास तक आवास, भोजन इत्यादि के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। इस मौके पर आईजी आनंद श्रीवास्तव, कलेक्टर भगवतीप्रसाद, एसपी कालूराम रावत, समाजसेवी मनोहर त्रिवेदी, सुनील दोसी, हकरू मईड़ा, गोविंदसिंह राव सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बांसवाड़ा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement