I will always be dedicated to the development of the region: Dr. Garg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा रहेंगे समर्पित : डॉ. गर्ग

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 6:02 PM (IST)
क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा रहेंगे समर्पित : डॉ. गर्ग
भरतपुर। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैमरा में विधायक निधि से करीब 97 लाख रूपये की लागत से कराये गये विकास कार्यों का पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक एवं डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण कर क्षेत्र की सरदारी को समर्पित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्म जोशी के साथ साफा, माला व चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन किया। ग्राम पंचायत खैमरा के गांव खैमरा कलां, खैमरा खुर्द, बांसी बिरहना, भिरीगंज, नगला पूठिया, नगला जट्टा, मालौनी आदि गांव में विधायक निधि से कराये गये करीब 97 लाख रुपये के सीसी सडक, खरंजा, नाली, सामुदायिक भवन आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वे हमेशा समर्पित रहेंगे। उनका ध्येय है कि क्षेत्र मेें विकास की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने विकास कराने में कोई कसर नहीं छोडी है। फिर भी कोई विकास कार्य शेष रह गये तो उन्हें भी जल्द पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने शहरों के समकक्ष ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सेवायें उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहने का विश्वास दिलाते हुये कहा कि जिस विकास की सोच के साथ उन्हें विधायक बनाया है वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस दौरान डॉ. गर्ग का क्षेत्र के लोगों ने साफा, माला व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर खैमरा सरपंच रामकुमार, सरपंच रणधीर जाटौली रथभान, सरपंच नेमसिंह इकरन, सरपंच मनोज ऊंदरा, सरपंच बच्चू सिंह मडरपुर, पूर्व सरपंच विजय सिंह इकरन, भगवान सिंह बछामदी, कूक्कू बरेला, विशाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement