Advertisement
मौसम के करवट लेने से सर्द हवाओं ने पकड़ा जोर

प्रतापगढ़। सर्द हवाओं के साथ ही मौसम में आए बदलाव से आसमान में बादल छा गए हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम खुशनुमा हो गया है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। शीत ऋतु में जिले के कई गांवों में शनिवार को कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से पहली मावठ हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और सर्द हवाओं के साथ मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं बच्चे युवा वृद्धजन सर्दी से ठिठुरते नजर आए। गांव में, घरों में, चौपालों और दुकान के बाहर लोग आग जलाकर ठंड से राहत पाने के लिए जतन करते दिखाई दिए। मौसम में अचानक आए बदलाव से बच्चों व वृद्धजनों को सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण चिकित्सालय में सर्दी-जुखाम के मरीजों की भीड़ देखी गई।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
