Fraud case registered in the name of Sthanakvasi Jain Shravak Samiti in Bijaynagar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 10, 2025 3:06 pm
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बिजयनगर में स्थानकवासी जैन श्रावक समिति के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

khaskhabar.com: मंगलवार, 17 जून 2025 10:13 PM (IST)
बिजयनगर में स्थानकवासी जैन श्रावक समिति के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भीलवाड़ा। शहर के बंसत विहार निवासी डाॅ. ऋषभ चन्द्र लोढा ने ब्यावर जिले के बिजयनगर थाने में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक समिति बिजयनगर को लेकर सुनिल कुमार काठेड़, विरेन्द्र कुमार लोढा, रमेेश कुमार खीवसरा जैन, भंवर लाल कोठारी, एसएस जैन, विजयराज खाब्या व हुक्मीचंद खटोड़ सहित अन्य लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी करने, कुटरचित दस्तावेज तैयार करने का मामला बीएनएस की धारा 319 (2), 61(2),318 (4),338, 336 (3), 341 (1), 340(2) व सूचना प्रोद्योगिकी नियम 2008 की धारा 65 के तहत दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति के संरक्षक रणजीत सिंह कुमठ, अध्यक्ष गुलाबपुरा निवासी संपतराज चपलोत, महामंत्री ऋषभ चन्द्र लोढा एवं कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता एवं कार्याध्यक्ष विनोद चोरड़िया है। समिति का प्रधान कार्यालय प्राज्ञ भवन सथाना बाजार बिजयनगर जिला ब्यावार में स्थित है। कुछ लोगो ने समिति की एसएसओ आईडी हैक कर निवर्तमान संस्था पदाधिकारियो के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी सीले बनाकर प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव कराने संबंधी दस्तावेज तैयार कर लिये। साथ ही समिति को जबरन हड़पने की तैयारी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वही उपरजिस्ट्रार सहकारी समिति ब्यावर के हीरालाल ने बताया कि सुनिल काठेड़ द्वारा अपने आप को समिति का सचिव बताते हुए एसएसओ आईडी के माध्यम से मेंपिग करवाई गई। जबकि सुनिल काठेड़ द्वारा समिति की सदस्यता तक नही ली गई। जिसके कारण नई कार्यकारिणी अवैध है। समिति कानूनी एवं विधिक कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है। मामले की जांच थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement