Expressed the resolve to take dedicated participation in national development along with the protection of democratic values-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 14, 2025 1:42 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के साथ राष्ट्रीय विकास में समर्पित भागीदारी का संकल्प जताया

khaskhabar.com: बुधवार, 25 जून 2025 10:18 PM (IST)
लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के साथ राष्ट्रीय विकास में समर्पित भागीदारी का संकल्प जताया
धौलपुर। जिला स्तरीय लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया। समारोह में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने लोकतंत्र सेनानी हरीहर शर्मा पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद शर्मा, हरीशंकर शर्मा पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल शर्मा की धर्मपत्नी कुंजलता शर्मा, राजाराम पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर दयाल वैश्य की धर्मपत्नी लीलावती का शॉल, माला एवं किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों द्वारा किए गए संघर्षों को याद करते हुए अद्भुत जीवंत भरे व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों के आदर्शों तथा समाज एवं देश के लिए की गई उनकी अविस्मरणीय सेवाओं का स्मरण कराते हुए अदम्य आत्मविश्वास, देशभक्ति के जज्बे एवं लोक जागरण की दिशा में प्रेरक एवं समर्पित भूमिका को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान हुए हुए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और इस कार्य में योगदान देने वाले लोकतंत्र के सेनानियों को याद किया।


प्रोफेसर बीडी पाराशर ने देश में आपातकाल लागू होने के 50 साल पूर्ण होने पर लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में आयोजित इस समारोह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नई पीढ़ी को देश के इतिहास, लोकतंत्र की रक्षा के लिए सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष की जानकारी मिलती है और कृतज्ञ राष्ट्र को इन सेनानियों के सम्मान से प्रेरणा प्राप्त होती है।

मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा ने कहा कि इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, युवाओं, विद्यार्थियों से लेकर हर आयु वर्ग, समाज और वर्ग की सशक्त भागीदारी के साथ ही जन-जन की सहभागिता को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि सेनानियों के तप, त्याग और तपस्या से सीख लेकर हमें राष्ट्रीय चरित्र को सुदृढ़ करते हुए देश के लिए जीने की भावनाओं को आत्मसात करना होगा। लोकतंत्र सेनानी हरीहर शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

समारोह में उपखण्ड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने सभी लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों तथा जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, तहसीलदार अलका श्रीवास्तव, राकेश कुमार शर्मा, रमाकांत शर्मा, वीरेन्द्र रावत, सुनील सिंह, सत्येन्द्र पाराशर, नीरजा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement