लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के साथ राष्ट्रीय विकास में समर्पित भागीदारी का संकल्प जताया

प्रोफेसर बीडी पाराशर ने देश में आपातकाल लागू होने के 50 साल पूर्ण होने पर लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में आयोजित इस समारोह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नई पीढ़ी को देश के इतिहास, लोकतंत्र की रक्षा के लिए सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष की जानकारी मिलती है और कृतज्ञ राष्ट्र को इन सेनानियों के सम्मान से प्रेरणा प्राप्त होती है।
मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा ने कहा कि इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, युवाओं, विद्यार्थियों से लेकर हर आयु वर्ग, समाज और वर्ग की सशक्त भागीदारी के साथ ही जन-जन की सहभागिता को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि सेनानियों के तप, त्याग और तपस्या से सीख लेकर हमें राष्ट्रीय चरित्र को सुदृढ़ करते हुए देश के लिए जीने की भावनाओं को आत्मसात करना होगा। लोकतंत्र सेनानी हरीहर शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।
समारोह में उपखण्ड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने सभी लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों तथा जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, तहसीलदार अलका श्रीवास्तव, राकेश कुमार शर्मा, रमाकांत शर्मा, वीरेन्द्र रावत, सुनील सिंह, सत्येन्द्र पाराशर, नीरजा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
धौलपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
