फैजाबाद जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान पीठासीन अधिकारियों को बताया कि मतदान के दिन 1 घण्टा पूर्व मतदान अभिकार्ताओं कीे उपस्थिति में माॅक पोल कराने के पश्चात् ई0वी0एम0 में पड़े वोट को सी0आर0सी0 के माध्यम से क्लीयर करना होगा उसके बाद बैट्री की स्विच आॅफ कर कन्ट्रोल युनिट व वी0वी0पैट में सीलिंग की कार्यवाही करेंगे। कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारियों को माॅक पोल के बाद क्रमशः ग्रीन पेपर सील स्पेशन टैग एडेस टैग एवं स्ट्रिप सील लगाकर सील करना होगा। स्पेशन टैग ग्रीन पेपर सील एवं स्ट्रिप सील मे स्वयं व मतदान के अभिकर्ता के हस्ताक्षर कराने होगें। उन्होंने आगे बताया कि माॅक पोल व ई0वी0एम0 को सील करने के पश्चात् वास्तविक मतदान शुरू होने के पहले तथा मतदान के समाप्ति के पश्चात् घोषणा पत्र भरना होगा। 17 (ग) की मत पत्र लेखा की प्रति सभी मतदाता अभिकर्ता को प्राप्त कराकर प्राप्त रसीद लेनी होगी तथा मतदाता रजिस्टर 17 (क) पर अंतिम मतदाता का क्रमांक अंकित कर अडर लाइन की जायेगी तथा पीठासी अधिकारी व मतदान अभिकर्ता का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा।
जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान यदि ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट में कोई खराबी आती है तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए उसे रिप्लेस करना होगा लेकिन केवल वी0वी0 पैट में खराबी आने पर केवल वी0वी0पैट ही बदला जायेगा। पीठासीन अधिकारी को स्टेशनरी लेने की स्थिति व मतदान के दिन मांउटर्रिंग सिस्टम पर अपने रजिस्टर मोबाइल के माध्यम से पार्टी रवाना होने पार्टी के पहंुचने रात्रि विश्राम सुबह माॅक पोल कराने व मतदान के घण्टे मतदान का प्रतिशत तथा मतदान के समाप्ति पर कुल पड़े मत की संख्या व उसके पश्चात् ई0वी0एम0 मशीन व सामग्री जमा करने तक हर स्तर की सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से भेजनी होगी।
अपर जिलाधिकारी नगर विध्वासनी राय ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों से कहा आप चाहे इस जनपद के हो या अन्य जनपद के मतदाता हो प्रारूप 12 भरकर अपने क्षेत्र के सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी को 15 तारीख के पूर्व डियूटी आदेश की छायाप्रति के साथ भेज दें। इस जनपद के जो मतदान अधिकारी है अपने निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में मतदान की तिथि से 10 पूर्व जमा कर सकते है ताकि द्वितीय चरण की ट्रेनिंग के समय डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रशिक्षण स्थल पर ही उपलब्ध कराया जा सकें।
दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने मैनवल प्रेटकल प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी ने ई0वी0एम0 मशीन बैलेट युनिट बैट्री वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण स्थल पर ही संचालन किया तथा सींलिंग आदि की कार्यवाही से परिचित हुये।
Advertisement
Advertisement
अयोध्या
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
