दहेज हत्या का मामला दर्ज, बाइक से जानबूझकर गिराया, जांच शुरू

पुलिस के अनुसार गजनेर निवासी मुरारीलाल शर्मा ने शिकायत दी है कि उसकी बहन सरस्वती की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। मुरारीलाल ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में विवाह के समय बहन के ससुराल वालों को पर्याप्त दहेज दिया गया था, फिर भी वे संतुष्ट नहीं थे। उसके बाद से ही सरस्वती को प्रताड़ित किया जाता रहा।
परिजनों का आरोप है कि हाल ही में सरस्वती को डॉक्टर को दिखाने के बहाने घर से ले जाया गया। रास्ते में उदयरामसर-आंबासर रोड पर रेलवे लाइन के पास उसे जानबूझकर बाइक से गिरा दिया गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गंगाशहर पुलिस ने मृतका के पति अशोक पाणेचा, सास जमना देवी, ससुर मांगीलाल, जेठानी सरोज, ननद सुमित्रा, देवर श्रवण उपाध्याय व श्याम सुंदर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
