Districts child scientists will bring glory to Jhalawar at the national and international level in the future: District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:35 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जिले के बाल वैज्ञानिक भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झालावाड़ का नाम रोशन करेंगे : जिला कलक्टर

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 4:10 PM (IST)
जिले के बाल वैज्ञानिक भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झालावाड़ का नाम रोशन करेंगे : जिला कलक्टर
झालावाड़। जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025 का भव्य शुभारंभ भवानी मंडी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलेहगढ़ में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया। यह तीन दिवसीय मेला 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने विज्ञान मॉडल्स और नवाचार प्रस्तुत कर रहे हैं। ’जिला कलक्टर ने सराहा बाल वैज्ञानिकों का उत्साह’ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए नवोन्मेषी मॉडल्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि “झालावाड़ जिले के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक विज्ञान के क्षेत्र में नई सोच और प्रयोगों से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। भविष्य में यही बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में हमारी पहचान बनाएंगे। ”उन्होंने प्रत्येक मॉडल की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा और बच्चों के नवाचार, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की ये प्रस्तुति उनकी सोच, प्रयोगधर्मिता और सीखने की जिज्ञासा को दर्शाती है।
’टेक्नोलॉजी और शिक्षा के संगम पर विस्तार से चर्चा’
अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने टेक्नोलॉजी और शिक्षा के गहरे संबंध पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भविष्य की शिक्षा डिजिटल और इनोवेशन आधारित होगी, जहाँ तकनीक विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को सृजनात्मक सोच और प्रायोगिक शिक्षण पद्धति को अपनाने की सलाह दी।
’बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली की नवाचारी शुरुआत’
मेले के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की भी शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज मीणा ने बताया कि इस प्रणाली से अब विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज होते ही उनके अभिभावकों को मोबाइल पर संदेश प्राप्त होगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनका बच्चा स्कूल कब पहुँचा और कब घर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
’भामाशाहों का हुआ सम्मान’
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया। जिला कलक्टर ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के विकास में समाज की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है।
’जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित’
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, स्थानीय प्रशासक, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, भामाशाह एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने बाल वैज्ञानिकों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य प्रहलाद नागर ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement