Crime like murder and misdemeanor stigmatized the history of Godland: Nadda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:15 pm
Location
Advertisement

हत्‍या व दुष्कर्म जैसे अपराध ने देवभूमि के इतिहास को कलंकित किया: नड्डा

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जुलाई 2017 2:06 PM (IST)
हत्‍या व दुष्कर्म जैसे अपराध ने देवभूमि के इतिहास को कलंकित किया: नड्डा
चंबा, शिमला। कोटखाई (शिमला) के समीप पिछले दिनों दिल दहला देने वाली घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था विखण्‍डित होकर निम्‍न स्‍तर पर पहुंच गई है। ऐसी शर्मसार कर देने वाली जघन्‍य घटना देव भूमि के लिए हैरान करने वाली है क्‍योंकि यह हमारी देव संस्‍कृति के बिल्‍कुल विपरीत घटित हो रहा है। यह हमारे इस आरोप को भी प्रमाणित करती है कि प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था निम्‍न स्‍तर पर पहुंच गई है। असामाजिक तत्‍व व छंटे आपराधिक तत्‍वों का हौसला, वर्तमान सरकार की अक्षमता व संवेदनहीनता के कारण ही इस स्‍तर तक पहुंच गया है। कुछ दिन पूर्व ही जिला मण्‍डी के करसोग क्षेत्र में एक फॉरेस्‍ट गार्ड संदिग्‍ध हालत में मृत पाया गया था लेकिन उस प्रकरण पर भी लीपापोती कर दी गई।

प्रदेश सरकार की कार्य-प्रणाली पर गहरा क्षोभ व्‍यक्‍त करते हुए नड्डा ने हैरानी जताई कि घटना को 5 दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस को अपराध व अपराधियों से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल पाया। शिमला जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रह है लेकिन पुलिस अपने कर्तव्‍य में पूरी तरह असफल रही है। उन्‍होंने मांग की कि इस प्रकरण की जघन्‍यता को देखते हुए प्रदेश सरकार इसे सीबीआई को सौंपे ताकि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए व पीड़ितों को न्‍याय मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement